दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मनाया क्रिसमस डे, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समालखा, 22 दिसंबर (निस)
समालखा जीटी रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में छात्रों ने बेहद उत्साह, जोश और उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आशु घई (सीईओ साइंस एंड फन), एईओ रविंद्र आंतिल, एईईओ प्रदीप कादियान, खेल अध्यक्ष सुरेश कादियान, सीए कुणाल कथूरिया (स्टार्टअप एमएसएमई कंसल्टेंट), समाजसेवी विक्की कत्याल और स्कूल प्रबंधक समिति चेयरमैन रमेश रेवड़ी, संगीता रेवड़ी, वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा और प्रियंका अरोड़ा द्वारा बैलून छोड़कर की गई। उपस्थित अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने इस अनोखे पल का आनंद लिया। छात्रों ने 'जिंगल बेल्स' पर नृत्य किया और जब सांता क्लॉज ने मंच पर प्रवेश किया तब दर्शकों ने ताली बजाते हुए इसका आनंद लिया, तो दूसरी तरफ़ क्रिसमस कैरल सॉन्ग, 'जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे' और 'वी विश यू अ मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर' आदि गीत के साथ गानों का मधुर गीत गाकर समा बांध दिया। समारोह में खेलों में सर्वश्रेष्ठ व उम्दा प्रदर्शन के लिए छात्रों और अभिभावकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर लक्की ड्रॉ निकाला गया।