For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, छह की मौत

05:00 AM Jul 13, 2025 IST
दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी  छह की मौत
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसी)उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढहने से दो साल की बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियों को तैनात किया गया है।
Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इमारत के मालिक मतलूब अपने परिवार के साथ इसी इमारत में रहते थे, भूतल और पहली मंजिल खाली हैं। सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।' इस घटना में मतलूब (50), उनकी पत्नी राबिया (46) और दो बेटे जावेद (23) एवं अब्दुल्ला (15) की मौत हो गई। हादसे में 27-वर्षीय जुबिया और उनकी दो-वर्षीय बेटी फोज़िया सहित दो और लोग भी मारे गए हैं। घायलों में मतलूब के दो अन्य बेटे परवेज (32), उसकी पत्नी सिजा (21), उनका एक वर्षीय बेटा अहमद और नावेद (19) शामिल हैं। जमींदोज इमारत के सामने वाली इमारत में रहने वाले गोविंद (60), उनके भाई रवि कश्यप (27) और उन दोनों की पत्नी- क्रमश: दीपा (56) और ज्योति (27), भी घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सामने वाली इमारत में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि इस घटना में उन्हें भी मामूली चोटें आई हैं। इमारत उस समय ढही जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे। सैर पर निकले कई लोग सबसे पहले सहयोग का हाथ बंटाने वालों में शामिल थे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘हमारी लोकसभा के सीलमपुर विधानसभा स्थित वेलकम क्षेत्र के जेजे क्लस्टर में दुखद रूप से एक तीन मंजिला मकान गिर गया है... एनडीआरएफ के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।' गली संकरी है, इसलिए बचाव अभियान पूरा होने तक लोग उधर से जाने से बचें, यह निवेदन है।'

Advertisement

Advertisement
Advertisement