मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली में खुलेंगे केंद्रीय योजनाओं के रास्ते : मोदी

05:00 AM Jan 06, 2025 IST
नयी दिल्ली के रोहिणी में रविवार को भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समर्थकों में जोश भरते हुए। -ट्रिब्यून फोटो : मानस रंजन भुई

नयी दिल्ली, 5 जनवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप-दा’ हटेगी, तभी विकास और सुशासन का डबल इंजन आएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टि न हो वह यहां के लोगों का विकास नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है।
मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती या फिर केंद्र सरकार पैसे नहीं देती। उन्होंने कहा, ‘ये कितने बड़े झूठे हैं... इसका उदाहरण इनका शीशमहल है।’
प्रधानमंत्री ने आप सरकार पर यह डर फैलाने का भी आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार कई योजनाएं बंद कर देगी। मोदी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आने पर भाजपा उन केंद्रीय योजनाओं को भी लागू करेगी, जिन्हें आप सरकार ने रोक दिया है।

Advertisement

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के नये फेज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की सवारी भी की। इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को पहला नमो भारत संपर्क मिल गया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो चरण-4 के अंतर्गत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया।

केजरीवाल ने मोदी को याद दिलाया चुनावी वादा

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रविवार काे दो परियोजनाओं का उद्घाटन किये जाने के बाद अाप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि ये दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सहयोग का नतीजा हैं। केजरीवाल ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है, जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है।’ उन्होंने कहा कि आप नेताओं को जेल में डाला गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया, लेकिन उन्होंने अपना ध्यान शासन पर केंद्रित रखा। केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 में प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था- दिल्ली देहात के लोग अभी भी उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

भाजपा नेता बिधूड़ी के ‘बिगड़े’ बोल

नयी दिल्ली (एजेंसी) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादों में आ गये हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बिधूड़ी को कहते सुना जा सकता है, 'जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे।’ कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने बिधूड़ी पर पलटवार करते हुए कहा, 'क्या कालकाजी की जनता को ऐसा व्यक्ति पसंद आएगा, जिसे न तो सदन की गरिमा का ख्याल है और न ही महिलाओं के सम्मान का।' लांबा ने बिधूड़ी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और भाजपा से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिधूड़ी का पुतला भी फूंका। गौर हो कि पिछले साल लोकसभा सत्र के दौरान बसपा के तत्कालीन सांसद दानिश अली पर की गयी टिप्पणी के लिए बिधूड़ी की व्यापक निंदा हुई थी।

Advertisement