मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली पुलिस से रिटायर एसआई ने खुद को मारी गोली

01:11 AM Mar 20, 2025 IST
featuredImage featuredImage
घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाते एफ.एस.एल. टीम व पुलिकर्मी। -निस
बहादुरगढ़, 19 मार्च (निस) सेक्टर 6 में रहने वाले दिल्ली पुलिस से रिटायर उप निरीक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। आत्महत्या करने से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, बेटा, बेटी, ससुर और अपने साढू को ठहराया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।सेक्टर 6 थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि सेक्टर 6 के मकान नम्बर 1155 में रहने वाले दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक रहे व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान मूल रूप से गांव बामड़ोली निवासी 54 वर्षीय नरेंद्र के रूप में हुई है। नरेंद्र पहले दिल्ली पुलिस में बतौर उप निरीक्षक सेवाएं दे चुका है। काफी समय पहले उसने वीआरएस ले ली थी। वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। सुबह के समय उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नरेंद्र ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, बेटा, बेटियों, ससुर और साढू को ठहराया है। वीडियो में नरेंद्र ने बताया कि उसका एक बेटा और 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी ने कुछ समय पहले इंटर कास्ट मैरिज कर ली थी जिसका उसने विरोध भी किया था। तभी से उसका पूरा परिवार नरेंद्र से अलग रह रहा था। परिवार के अलग होने से नरेंद्र काफी तनाव में था। नरेंद्र की पत्नी ने उस पर एक धोखाधड़ी का भी केस कर रखा है। नरेंद्र अपनी वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसने परिवार के लिए कड़ी मेहनत की और काफी संपत्ति जुटाई। मगर परिवार ने उसे अकेला छोड़ दिया। ऐसे में वह आत्महत्या करने को मजबूर है। सेक्टर 6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मौके से कई सबूत जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। नरेंद्र के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement

Advertisement