दिल्ली-पटियाला हाईवे से हटवाया अतिक्रमण
04:13 AM May 10, 2025 IST
नरवाना में शुक्रवार को बस स्टैंड के साथ लगते दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे को खाली करवाती एनएचएआई की टीम। -निस
नरवाना, 9 मई (निस)एनएचएआई की टीम ने शुक्रवार को नरवाना बस स्टैंड के साथ लगते दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर खाली करवाया। टीम ने बस स्टैंड नजदीक दुकानदारों द्वारा बाहर सड़क पर रखे सामान को अंदर रखवाया गया और साथ ही सड़क पर लगी फ्रूट जूस चाट वगैरह की रेहड़ियों को भी हटवाया। एसडीएम जगदीश चंद्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर रखे सामान व पटरी पर लगी रेहड़ियों को हटवाने की प्रक्रिया पूर्णतय शांतिप्रिय ढंग से की गई। एसडीएम ने बताया कि लंबे समय से बस स्टैंड के सामने सड़क पर अनधिकृत तरीके से फ्रूट, जूस व चाट की रेहड़ियां लगाई जा रही थी।
Advertisement
इसके अलावा रेहड़ियों से फ्रूट वगैराह लेने वाले ग्राहक भी अपने वाहन को बीच सड़क पर पार्किंग कर रहे थे। इसकी वजह से वाहनों और आमजन के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था और दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता था। यह प्रक्रिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ जितेंद्र चौहान व एनएचएआई के टीम प्रभारी सुशील गौड़ की मौजूदगी में की गई।
Advertisement
Advertisement