दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनेगा नया टोल प्लाजा, 10 से शुरू होगा निर्माण कार्य
सभी अधिकारी उस जगह का दौरा भी करेंगे, जहां टोल प्लाजा बनाया जाना है। केएमपी एक्सप्रेस-वे से पहले टोल प्लाजा का निर्माण जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए तैयार लेआउट प्लान को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। तीन माह के भीतर टोल प्लाजा बनाने का लक्ष्य है। इस पर 20 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
खेड़कीदौला में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा हटाने की मांग कई वर्षों से चल रही है। अगले तीन माह के भीतर खेड़कीदौला से टोल प्लाजा हटाने का लक्ष्य है। इस प्रकार तीन माह के भीतर पचगांव में टोल प्लाजा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए एचएसआईआईडीसी ने एनएचएआई को 28 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। इसमें 14 लेन का टोल प्लाजा होगा। 12 लेन फास्टैग सिस्टम वाले वाहनों के लिए होंगी ताकि वाहन एक सेकंड के लिए भी रुक न सकें।
मानेसर क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत इंजीनियर राजकुमार, जय भगवान वर्मा, राजन सिंह और अनमोल वर्मा ने बताया कि खेड़कीदौला से टोल प्लाजा हटने पर आइएमटी मानेसर, सेक्टर-37, सेक्टर-34, कादीपुर और बसई औद्योगिक क्षेत्रों की तस्वीर बदल जाएगी। खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर रोजाना 65,000 वाहन आते-जाते हैं।