दिल्ली चुनाव : भाजपा का महिलाओं को हर माह 2500 देने का वादा
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (एजेंसी)
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र-1 जारी किया। इसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद सहित कई वादे किए गए हैं। पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन देने का भी वादा किया है। पार्टी ने घोषणा की कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आप के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेगी और उन्हें ज्यादा कारगर तरीके से लागू करेगी। राजधानी दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह ‘विकसित दिल्ली’ की नींव रखने वाला है।
पीएम स्वीकार कर लें कि मुफ्त की चीजें बांटना देश के लिए अच्छा : केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घोषणापत्र में भाजपा ने ‘आप’ की नकल की है और कई ‘रेवड़ियों’ की घोषणा की है। संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देने के लिए उनकी आलोचना करना ‘गलत’ था।
वहीं, कांग्रेस ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा और आप ने दिल्ली के साथ ‘डबल फ्रॉड’ किया है। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘बड़े मियां’ और ‘छोटे मियां’ की नूराकुश्ती में दिल्ली फुटबाल बनकर रह गई है।