For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली चुनाव के बीच शराब नीति पर ‘छलकी’ कैग रिपोर्ट

05:00 AM Jan 12, 2025 IST
दिल्ली चुनाव के बीच शराब नीति पर ‘छलकी’ कैग रिपोर्ट
नयी दिल्ली में शनिवार को आप पर निशाना साधते अनुराग ठाकुर। -ट्रिन्यू
Advertisement

उज्ज्वल जलाली/ ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 11 जनवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘दिल्ली आबकारी नीति 2021-22’ से सरकारी खजाने को करीब 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह रिपोर्ट ट्रिब्यून को प्राप्त हुई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट जारी नहीं की गयी। भाजपा ने इसे लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपनी गलतियां छिपाने के लिए रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं की। दूसरी ओर आप ने कथित कैग रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाकर अपना बचाव किया।
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कैग रिपोर्ट में इस नीति के बारे में दस प्रमुख निष्कर्ष निकाले हैं, जिसे ‘आप’ सरकार ने विवाद के बीच रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस नीति पर उठाए गये सवालों का जवाब देना होगा। ठाकुर ने कहा, ‘उन्हें बताना होगा कि पैसा किसकी जेब में गया।’ उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस घोटाले के सरगना हैं। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले दस साल में आम आदमी पार्टी की यात्रा ‘घोटालों और पापों’ से भरी रही है। इसने स्कूल, स्वच्छता और सुशासन से जुड़े वादे पूरे करने के बजाय ‘शराब घोटाला’ किया और अपने लिए ‘शीश महल’ बनाया।
गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। दोनों को कई महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया। इस आबकारी नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।

Advertisement

क्या यह भाजपा कार्यालय में बनी है : संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘कैग रिपोर्ट कहां है? भाजपा खुद कहती रहती है कि कैग की कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गयी है। क्या यह भाजपा कार्यालय में बनी है? भाजपा डरी हुई है। वे मानसिक रूप से अस्थिर हो गये हैं। हम हर बात पर जवाब नहीं दे सकते। एक तरफ वे कह रहे हैं कि कैग रिपोर्ट पेश नहीं की गयी, लेकिन दूसरी तरफ कहते हैं कि इसे जारी कर दिया गया है। उनका क्या मतलब है?’

लूट का आप’दा मॉडल उजागर : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लूट का आप’दा मॉडल पूरी तरह से उजागर और वह भी शराब जैसी चीज पर। लिकरगेट पर कैग की रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार के नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर की गयी चूक को उजागर किया है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement