For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली चुनाव : आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

04:10 AM Dec 10, 2024 IST
दिल्ली चुनाव   आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
Advertisement
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 दिसंबर (एजेंसी)

दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। आप की सूची के मुताबिक, 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दो अन्य को नयी सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है। सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिक्षक और हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया ने सूची जारी होने के बाद कहा, ‘मेरे लिए राजनीति शिक्षा, ईमानदारी और जन कल्याण का माध्यम है। मैं पटपड़गंज में किए गए काम को जंगपुरा में दोहराने के लिए तैयार हूं।' दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने सिसोदिया को अन्य सीट से लड़ाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मनीष सिसोदिया दिल्ली में कहीं भी जीतने में सक्षम हैं।' दूसरी सूची में जिन दो उम्मीदवार की सीट बदली गई है, उनमें विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला हैं। वह वर्तमान में मंगोलपुरी से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें मादीपुर से मैदान में उतारने का फैसला किया है। आप के टिकट पर इस बार मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक चुनाव लड़ेंगे। मादीपुर से मौजूदा विधायक गिरीश सोनी का टिकट इस बार काट दिया गया है। नरेला से विधायक शरद कुमार चौहान के स्थान पर इस बार दिनेश भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि तिमारपुर से विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे के स्थान पर सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू को मौका दिया गया है। दिल्ली नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल को पवन शर्मा की जगह आदर्श नगर से मैदान में उतारा गया है। मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा की जगह जसबीर कराला को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदीप मित्तल को रोहिणी से मैदान में उतारा गया है। वर्ष 2020 में इस सीट से आप को हार मिली थी और भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता निर्वाचित हुए थे। आप द्वारा किये गए अन्य उल्लेखनीय बदलावों में पुनर्दीप साहनी को उनके पिता और मौजूदा विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के स्थान पर चांदनी चौक से मैदान में उतारा गया है। पटेल नगर से परवेश रतन को उम्मीदवार बनाया गया था, यह सीट राज कुमार आनंद के भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। आप ने देवली सीट से प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम कुमार चौहान को; त्रिलोकपुरी सीट से रोहित कुमार की जगह अंजना पारचा को और कृष्णा नगर सीट से मौजूदा विधायक एसके बग्गा के स्थान पर उनके बेटे विकास बग्गा को मैदान में उतारा है। जितेन्द्र सिंह शंटी शाहदरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि मौजूदा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वहीं, मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी यूनुस के स्थान पर आदिल अहमद खान को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है। बिजवासन से विधायक बीएस जून का टिकट काटकर सुरेन्द्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है। जोगिंदर सोलंकी मौजूदा विधायक भावना गौड़ की जगह पालम सीट से चुनाव लड़ेंगे। नवीन चौधरी गांधी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा समय में अनिल कुमार बाजपेयी इस सीट से विधायक हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement