दिल्ली के पहलवान अशोक ने चंडीगढ़ के संदीप को हराया
बाबैन, 22 मार्च (निस)
गांव खरींडवा से काहनगढ़ रोड स्थित माता बसंती मंदिर पर एक दिवसीय विशाल मेले व दंगल का आयोजन किया गया। माता बंसती मंदिर कमेटी की तरफ से एक दिवसीय दंगल करवाया गया। दंगल का शुभारंभ विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा खरींडवा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पवन कुमार खरींडवा ने की। साहब सिंह खरींडवा ने पहलवानों को और भी ज्यादा इनाम देने के लिए 21 हजार रुपये कमेटी को दिए। दंगल में गांव खरींडवा के पहलवान अनुज खरींडवा ने करनाल के पहलवान सैंटी को हराया व दिल्ली के पहलवान अशोक ने चंडीगढ़ के पहलवान संदीप को हराया। समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती प्राचीन भारतीय, संभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है। भारत के कारण ही आज कुश्ती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी पहचान मिल रही है। इस मौके पर कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार, वाईस प्रधान जयभगवान, कैशियर सुखबीर सिंह, सचिव गगानंद शर्मा, सह सचिव विनोद शर्मा, सरपंच पवन कुमार, सरदार निंरजन सिंह खरींडवा, बेगराज शर्मा खरींडवा, विक्रम डांडा, पहलवान श्याम सुंदर, राजेश नरवाल, नरेंंद्र नंबरदार, मान सिंह, नीतिन तायल व मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।