नयी दिल्ली (एजेंसी) : पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एजीसीआर एन्क्लेव के पास अस्थायी रूप से बने एक तंबू में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर दो भाईयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सोमवार रात करीब ढाई बजे सूचना मिली। इसके बाद दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर कुछ देर बाद काबू पा लिया गया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जग्गी (30), श्याम सिंह (40) और कांता प्रसाद (37) के रूप में हुई है। श्याम और कांता भाई हैं।