For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली की सीएम 19 को जुलाना में

04:15 AM Jul 13, 2025 IST
दिल्ली की सीएम 19 को जुलाना में
Advertisement
जींद (जुलाना), 12 जुलाई (हप्र)
Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का 19 जुलाई को जुलाना उपमंडल के जुलाना व गांव नंदगढ में प्रस्तावित दौरे को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह ने शनिवार को जुलाना व नंदगढ गांव का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने जुलाना के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग प्रस्तावित दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल रखें। उपायुक्त ने सबसे पहले जुलाना के अनाज मंडी में बनाए जाने वाले हेलीपैड वाले स्थान का निरीक्षण करके सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उसके बाद अग्रसेन भवन जिसका उद्घाटन प्रस्तावित है वहां का जायजा लिया। डीसी ने जुलाना की श्री स्वामी गौरक्षानंद गौशाला में पहुंचकर निरीक्षण किया, यहां पर भी मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। डीसी ने इसके बाद गांव नंदगढ में पहुंचकर स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर किए जा रहे पुख्ता इंतजामों की फीडबैक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम को देखते हुए गम्भीरता से कार्य करें।

Advertisement

वाहन की पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत इंतजाम समय रहते पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने नंदगढ़ गांव के स्टेडियम के हॉल में ग्रामीणों से कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। ग्रामीणों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि आसपास के सभी गांवों पूरे जोश से दोनों मुख्यमंत्रियों का स्वागत करेंगे और प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, कैप्टन योगेश बैरागी, एसडीएम होशियार सिंह, सीईओ जिप अनिल दून, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज डिप्टी स्पीकर के निजी सचिव मोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement