दिल्ली की जनता आप को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं : सुनीता दुग्गल
फतेहाबाद, 6 जनवरी (हप्र)
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके हरियाणा में 303 से बढ़कर अब 325 मंडल बन चुके हैं। सुनीता दुग्गल ने सोमवार को विभिन्न गांवों में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया और इसके बाद भाजपा कार्यालय में पार्टी के मंडल चुनावों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने दिल्ली चुनावों पर बात करते हुए कहा कि 10 साल हो गए दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी को बर्दाश्त करते हुए, लेकिन अब लोग सरकार बदलने के मूड में हैं। जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने के नाम पर जनता ने आप को चुना था, अब उसके ही मुख्यमंत्री रहे केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए और अब जमानत पर हैं। उन्होंने भिवानी में एक छात्रा की मौत के सवाल पर कहा कि बच्ची को पूरा न्याय मिलेगा और आरोपियों को दंड भी मिलेगा। इसको लेकर मंत्री कृष्ण बेदी मामले को देख रहे हैं। किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कमेटी गठित कर दी गई है और किसानों ने कमेटी से बात करने से मना कर दिया है। वे किसानों से अपील करती हैं कि बातचीत के माध्यम से समस्या का हल निकालें तो बेहतर है। भाजपा नेता रमेश बिधुड़ी की बयानबाजी पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि अभी तक उन्होंने बिधुड़ी के बयान सुने नहीं है, इसलिए वे इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।