मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली एम्स में एक तिहाई फैकल्टी पद खाली

05:00 AM Apr 07, 2025 IST

श्रीनगर, 6 अप्रैल (एजेंसी)
राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लगभग 35 प्रतिशत फैकल्टी पद रिक्त हैं। एम्स से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गयी जानकारी में यह आंकड़ा सामने आया है।
एम्स दिल्ली के संकाय प्रकोष्ठ के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि संस्थान में स्वीकृत 1235 पदों के मुकाबले 430 संकाय सीटें रिक्त हैं। आरटीआई कार्यकर्ता एमएम शुजा ने इस साल जनवरी में आवेदन दायर कर एम्स दिल्ली के कामकाज के बारे में जानकारी मांगी थी। संस्थान ने आवेदक को 18 मार्च को जानकारी दी कि उसने 2019 में 172 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए विज्ञापन दिया था, लेकिन केवल 110 उम्मीदवार ही भर्ती हुए। वर्ष 2021 और 2022 में नर्सिंग कॉलेज में केवल 173 असिस्टेंट प्रोफेसर और तीन एसोसिएट प्रोफेसर ही सेवा देने के लिए आए, जबकि विज्ञापित पदों की संख्या 270 थी। इसमें कहा गया है कि 2020, 2023, 2024 और चालू वर्ष में नियमित संकाय पदों के लिए कोई भर्ती नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement