For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप

05:00 AM Feb 18, 2025 IST
दिल्ली एनसीआर में 4 0 तीव्रता का भूकंप
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)
राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह आये 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुली और वे घबरा कर घरों से बाहर आ गये। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर आया। इसके कारण किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उधर, बिहार के सिवान और उसके आसपास के जिलों में भी सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गये।
एनसीआर में दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आये। सीताराम बाजार निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किये। कुमार ने कहा, ‘तेज कंपन महसूस हुआ और मैं घबरा गया। मैंने और मेरी पत्नी ने तुरंत अपने बच्चे को जगाया और बाहर की ओर भागे।’ एक अधिकारी ने बताया कि झील पार्क क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते हैं। वर्ष 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement