मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली आ रहे विमान को लौटना पड़ा हांगकांग

05:00 AM Jun 17, 2025 IST
हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को बीच रास्ते से लौटी एयर इंडिया की एआई 315 फ्लाइट का स्टेटस दिखाती डिस्प्ले स्क्रीन। -रॉयटर्स

मुुंबई, 16 जून (एजेंसी)
एयर इंडिया के एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान को सोमवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर तकनीकी समस्या के कारण हांगकांग लौटना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई 315 हांगकांग में सुरक्षित तरीके से उतरी। विमान का निरीक्षण किया जा रहा है।
ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइट रडार.कॉम’ के अनुसार, यह उड़ान लगभग 3.5 घंटे की देरी से रवाना हुई थी। इसका निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 8.50 बजे था, जबकि इसने हांगकांग से दोपहर 12.16 बजे (स्थानीय समयानुसार) टेकऑफ किया था।
हवाई अड्डा प्राधिकरण हांगकांग के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया की हांगकांग -नयी दिल्ली फ्लाइट ने अपराह्न एक बजे ‘लोकल स्टैंडबाई’ का अनुरोध किया। विमानों के आपात स्थिति में उतरने के मामलों में ‘लोकल स्टैंडबाई’ का अनुरोध किया जाता है। इसकी घोषणा तब की जाती है, जब किसी विमान में कोई खराबी आ जाने का पता चलता है या संदेह होता है, लेकिन समस्या ऐसी नहीं होती जिससे सुरक्षित लैंडिंग में सामान्यतः कोई गंभीर कठिनाई हो।
इससे पहले रविवार को चेन्नई जाने वाला ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से ही लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे लौट गया था। गौर हो कि गत 12 जून को लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर अहमदाबाद में उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Advertisement

बम की धमकी हैदराबाद की फ्लाइट लौटी फ्रैंकफर्ट
हैदराबाद (एजेंसी) : हैदराबाद आ रहे लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी। विमान संख्या एलएच752 रविवार को जर्मनी से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.14 बजे रवाना हुआ था और इसे देर रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। लुफ्थांसा ने कहा कि यात्रियों को रात्रि में फ्रैंकफर्ट में ठहराया गया। हैदराबाद में हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल रविवार शाम 6.01 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे को मिली थी।

Advertisement
Advertisement