For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिनेश कौशिक ने बहादुरगढ़-झज्जर रोड सुधारीकरण कार्य का लिया जायजा

04:15 AM Apr 03, 2025 IST
दिनेश कौशिक ने बहादुरगढ़ झज्जर रोड सुधारीकरण कार्य का लिया जायजा
बहादुरगढ़-झज्जर रोड सुधारीकरण कार्य का जायजा लेते भाजपा नेता दिनेश कौशिक।-निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 2 अप्रैल (निस)
Advertisement

भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने बुधवार को झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग के विशेष सुधारीकरण कार्य का जायजा लिया। इस मार्ग के सुधारीकरण पर 11.29 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सड़क निर्माण साइट पर पहुंचे दिनेश कौशिक ने संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि लम्बे समय तक इस सड़क का लाभ लोगों को मिलता रहे। गौरतलब है कि दिनेश कौशिक ने सब्जी मंडी में आयोजित सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह में शिरकत करने आये मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए रखी गई मांगों में से बहादुरगढ-झज्जर मार्ग के सुधारीकरण और बहादुरगढ़ को नगर निगम बनाने की प्रमुख मांग में शामिल थी। दिनेश कौशिक ने बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग का स्पेशल रिपेयर का काम शुरू होने व सरकार द्वारा बहादुरगढ़ को नगर निगम बनाने के लिए उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। दिनेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान राम अहलावत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, अमन कुलासी, संजय राठी मंडल उपाध्यक्ष, सुदर्शन, मुकेश कौशिक, संजय जून, विकास काजला, विनोद प्रजापत, सोनू कानौंदा, महेंद्र, सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement