भिवानी, 28 मार्च (हप्र)पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की 19वीं पुण्यतिथि पर तोशाम के गांव गोलागढ़ स्थित चौधरी बंसीलाल स्मृति स्थल पर बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए और दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि उनके दादा चौधरी बंसीलाल का तोशाम हलके के बच्चे-बच्चे के साथ पारिवारिक रिश्ता था। उस रिश्ते को तोशाम हल्के की जनता सालों साल बीत जाने के बाद भी आज भी वैसे ही बनाए हुए है। अनिरुद्ध ने कहा कि तोशाम हल्का उनका घर है और हलके के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। उन्हें अपने इस परिवार के लोगों का साथ एवं प्यार हमेशा मिलता रहा है। मौके पर विभिन्न ग्रामीणों समेत तोशाम हलके के कई के गांवों से अनेक कार्यकर्ता पहुंचे।