दादरी-रोहतक रोड को स्टेट हाइवे का दर्जा, 54.67 करोड़ के टेंडर जारी
02:29 AM Jan 17, 2025 IST
चरखी दादरी, 16 जनवरी (हप्र) भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग को हरियाणा सरकार ने स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही इस खस्ताहाल मार्ग को नया बनाया जाएगा। सरकार द्वारा हाइवे निर्माण को लेकर पिछले दिनों मंजूरी दी थी और लोक निर्माण विभाग ने करीब 54.67 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोड के नवीनीकरण के लिए टेंडर लगा दिया है। उम्मीद है कि इस रोड का निर्माण इसी साल मार्च माह में शुरू हो जाएगा।
Advertisement
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों से दादरी-रोहतक रोड का नवीनीकरण करने का वायदा किया था। विधायक बनते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर दादरी-रोहतक रोड बारे चर्चा की थी। सीएम के निर्देशों पर तुरंत सरकार द्वारा बजट जारी कर दिया गया। विधायक ने बताया कि दादरी से गांव बौंद कलां तक करीब 25 किलोमीटर लंबे 7 मीटर रोड का नवीनीकरण होगा और गांवों में रोड की चौड़ाई 10 मीटर तक बनेगी। इसके लिए साइडों में ब्लॉक लगाए जाएंगे और नालों का भी निर्माण होगा। विधायक ने बताया कि संबंधित विभाग ने करीब 25 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के लिए 54 करोड़ 67 लाख 41 हजार रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं। उम्मीद है कि रोड का कार्य मार्च माह में शुरू हो जाएगा।
Advertisement
Advertisement