दादरी में 6 माह के अंदर सीवरेज, पानी की दिक्कत सुधारी जाएगी
चरखी दादरी, 13 दिसंबर (हप्र)
भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने अपने संकल्प पत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करते हुए दादरी शहर में पेयजल व सीवर व्यवस्था का स्थाई समाधान करने पर शुरू कर दिया है।
विधायक के प्रयास से जनस्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी चंडीगढ़ से दादरी में पहुंचे और विधायक सुनील सांगवान के साथ पेयजल व सीवर व्यवस्था के स्थाई समाधान बारे जायजा लेते हुए मास्टर प्लान तैयार किया। विधायक ने अधिकारियों को जहां बरसाती मौसम से पहले सीवर व्यवस्था का स्थाई समाधान करने वहीं आगामी 6 माह के दौरान पेयजल समस्या का निपटान कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने बारे निर्देश दिये।
बता दें कि विधायक सुनील सांगवान ने पिछले दिनों दादरी शहर की सीवर व पेयजल समस्या को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित आला अधिकारियों से चर्चा की थी। इसी को लेकर शुक्रवार को जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर प्रदीप पुनिया, अधीक्षक अभियंता दलबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता सोहन लाल के अलावा जेई वीके जावला व धीरेंद्र सांगवान दादरी में पहुंचे और विधायक सुनील सांगवान के साथ कैंप कार्यालय में आगामी परियोजनाओं बारे मंथन किया।
बाद में विधायक के साथ आला अधिकारियों ने दादरी शहर के लोहारू चौक, महेंद्रगढ़ चौक, कलियाणा रोड, कबीर नगर, नई अनाजमंडी व सब्जी मंडी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित शहर के अंदरूनी इलाकों में पहुंचकर सीवर व पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि बरसाती सीजन से पहले कई स्थानों पर जहां नई सीवर लाइनें डाली जाएंगी वहीं पूरी सीवर व्यवस्था का स्थाई समाधान हो जाएगा। वहीं पेयजल की पुरानी लाइनों को बदलते हुए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।