दादरी में खुलेगी हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की शाखा
चरखी दादरी, 1 मार्च (हप्र)
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने ‘नशा मुक्त दादरी, बेटा बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का सपना साकार करने के उद्देश्य से पिछले दिनों सीएम से मिलकर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दादरी में शाखा खोलने की मांग की थी।
सीएम के निर्देश पर अब हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सक्रेटरी द्वारा हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक को दादरी में शाखा खोलने बारे निर्देश दिए गए हैं। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर ब्यूरो की शाखा खोलने की मांग की थी। इस बारे में विधानसभा सत्र में भी ब्यूरो की शाखा खोलने का प्रश्न लगाया है।
उनका नशा मुक्त दादरी, बेटा बचाओ-बेटी पढ़ाओ दादरी का सपना है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की शाखा खुलने के बाद दादरी में नशा मुक्ति के साथ-साथ बेटियों की सुरक्षा भी हो सकेगी।
विधायक ने बताया कि सीएम के निर्देश पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दादरी में शाखा खोलने को लेकर विभाग की टीम द्वारा कार्यालय व अन्य प्रबंधन बारे पिछले दिनों निरीक्षण किया जा चुका है।