सांकेतिक फोटोचरखी दादरी, 6 दिसंबर (हप्र)स्वास्थ्य विभाग जिला मुख्यालय पर जल्द ही सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा मुहैया करवाने जा रहा है। प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दादरी के सिविल अस्पताल में ये सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद विभागों ने दोनों सुविधाओं को देने की तैयारी शुरू कर दी है।धरातल पर इन सुविधाओं का लाभ मिलने के बाद जिले के मरीजों को अब भिवानी या दूसरे जिलों की भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि दादरी को जिला मुख्यालय बने 8 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक यहां जिलास्तर की स्वास्थ्य सेवाओं की कमी बनी हुई है। धीरे-धीरे विभाग इन कमियों को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में अब एमआरआई व सीटी स्कैन सुविधा सिविल अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी।प्रदेश सरकार ने दादरी व झज्जर के लिए स्पेशल बजट अलॉट किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहले ये सेवाएं मातृ-शिशु अस्पताल में शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब जगह बदलकर सिविल अस्पताल तय की गई है। ये सुविधाएं शुरू करने के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है।फिलहाल दादरी जिले में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा नहीं है और इसके चलते प्रतिदिन मरीजों को भिवानी रेफर किया जाता है। निजी अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई करवाने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। अगर ये सुविधा दादरी में ही शुरू हो जाए तो फिर मरीजों को रेफर करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।कार्यवाहक सीएमओ ने कहा कार्यवाहक सीएमओ डा. राजवेंद्र सिंह ने बताया किया प्रदेश सरकार व मुख्यालय से दादरी में सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा को लेकर मंजूरी दे दी गई है। ये सुविधाएं जल्द ही सिविल अस्पताल में ही शुरू की जाएंगी। विभाग की योजना है कि धरातल पर जल्द से जल्द मरीजों को इन सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।