मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दाखिले के लिए आनलाइन पंजीकरण की तारीख बढ़ाई जाए : इनसो

05:48 AM Jun 10, 2025 IST
पानीपत में कालेजों में दाखिले का समय बढ़ाने को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते इनसो नेता। -हप्र

पानीपत, 9 जून (हप्र)
छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में सोमवार को छात्रों ने नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा के माध्यम से हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि शहर के सभी राजकीय कालेजों और एसडी, आईबी व आर्य कालेजों में दाखिला पंजीकरण की तारीख बढ़ाई जाए।

Advertisement

छात्र नेताओं ने बताया कि पानीपत के सभी राजकीय और एडेड सहित कालेजों में 15083 सीटों पर आनलाइन दाखिलों के लिए पंजीकरण 19 मई से शुरू हुआ था और 9 जून रात 12 बजे तक होगा। जबकि जिले में 12वीं में हरियाणा बोर्ड में 10175 और सीबीएसई में 5650 विद्यार्थी पास हुए है। इस प्रकार से छात्रों की संख्या ज्यादा होने व नेट सर्वर अनेक बार डाउन होने पर सभी विद्यार्थी कालेजों में दाखिलों के लिए आवेदन नहीं कर पाये।

इसलिए इनसो की मांग है कि दाखिले के लिये पंजीकरण की तारीख बढ़ाई जाये। इस अवसर पर पंकज चहल, युवराज सिंह, मनीष शर्मा, राकेश खर्ब, दिव्य सिंह व रितिक जैन आदि छात्र मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement