मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दस लाख के गहनों का गुम बैग लौटाया

04:31 AM Jan 23, 2025 IST

पानीपत, 22 जनवरी (हप्र)
महिला का गुम हुआ सोने के आभूषणों से भरा पर्स पुलिस ने ढूंढकर उसे वापस लौटाया है। आभूषणों की 10 लाख रुपये कीमत है। अंसल निवासी महिला रूबिका अपनी बेटी प्रियांशी के साथ 15 जनवरी को हैड बैग लेकर स्कूटी पर सेक्टर 13-17 से अपने घर लौट रही थी। हैंडबैग में सोने चांदी के 10 लाख के गहने और घर की अलमारी की चाबी थी। हैंडबैग रास्ते में कही गिर गया। महिला के पति रविंद्र के बयान पर पुलिस ने थाना सेक्टर 13-17 में गुमशुदा सामान की रपट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सीआईए टीम को सूचना मिली कि गांव पलहेडी के दो युवकों को रास्ते में गिरे सोने के आभूषण मिले है। पुलिस ने गांव में सरपंच के सामने दोनों युवकों से इस बारे में बातचीत की। युवकों ने बताया कि उनको एक हैड बैग अंसल में सड़क किनारे पड़ा मिला था।

Advertisement

Advertisement