मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दसवीं के रिजल्ट में छाईं बेटियां, प्रदेश की 4 टॉपर छात्राओं में 3 झज्जर कीं

04:12 AM May 18, 2025 IST
झज्जर के गांव माजरा दूबलधन में जश्न मनातीं दसवीं परीक्षा परिणाम में टॉप करने वाली सीआर स्कूल की छात्राएं। -हप्र 
झज्जर,17मई (हप्र)

Advertisement

जब हौसला कर लिया ऊंची ऊंड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का...इस कहावत काे चरितार्थ कर दिखाया है झज्जर के गांव माजरा दूबलधन की रहने वाली तीन बेटियों तान्या, रोमा और ईशू ने। भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम में 497 अंक लेकर टॉपर रहने वाली 4 छात्राओं में तान्या और रोमा भी शामिल है। इसके अलावा इशू ने 495 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।

प्रदेश की शीर्ष चार में स्थान पाने पर न सिर्फ तान्या और रोमा खुश है बल्कि उनके अभिभावक और स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ साथी छात्राओं की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। साथी छात्राओं ने तान्या और रोमा का मुंह मीठा कराने के साथ-साथ उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। माजरा दूबलधन के सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तान्या के पिता वीर सिंह अपनी छोटी सी करियाणा की दुकान चलाते हैं। वहीं, रोमा के पिता कृष्ण कुमार खेतीबाड़ी करते हैं।

Advertisement

इन छात्राओं के अभिभावक इस उपलब्धि का श्रेय अपनी बेटियों की जी-तोड़ मेहनत को दे रहे हैं। उनका कहना है कि बेटियों ने वह कर दिखाया है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। स्कूल के डायरेक्टर जयभगवान ने तान्या और रोमा के टॉपर बनने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह होनहार छात्राएं हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर स्कूल, गांव व जिले का नाम रोशन किया है।

कहा: मेहनत और लग्न कभी नहीं जाती व्यर्थ

तान्या और रोमा का कहना है कि वह अपने परीक्षा परिणाम से बेहद खुश है और इसकी सफलता का श्रेय वह अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ-साथ अपनी मेहनत को भी देती है। उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की और परिणाम सभी के सामने है। दोनों ही छात्राओं ने भविष्य में यूपीएससी में जाने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह मेहनत से कभी भी पीछे नहीं हटेंगी।

इसी स्कूल की एक अन्य छात्रा ईशू कादयान ने भी दसवीं की परीक्षा परिणाम में 495 अंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराया है। ईशू कादयान पड़ौस के ही गांव सिवाना की रहने वाली है और उसके पिता विजय कादयान ग्रुप-डी में सरकारी नौकरी पर है। इस खुशी के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने भी स्कूल में पहुंचकर बेटियाें को बधाई दी। उन्होंने कहा है कि बेटियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं के नारे को सहीं साबित किया है।

Advertisement