मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दसवीं का प्रमाणपत्र फर्जी मिलने पर गांव खरींडवा का सरपंच बर्खास्त

05:27 AM Dec 31, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा, 30 दिसंबर (निस)
शाहाबाद विधानसभा के गांव खरींडवा के सरपंच को बर्खास्त किया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त कुरुक्षेत्र के आदेश के बाद की गई है। आदेश में लिखा गया है कि गांव खरींडवा के सरपंच पवन कुमार का 10वीं का प्रमाणपत्र जांच के बाद नकली पाया गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और सरपंच को बर्खास्त किया गया। आदेश में उपायुक्त ने खंड पंचायत विकास अधिकारी शाहाबाद को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पंचायत का कार्यभार बहुमत वाले पंच को संभाला जाए।

Advertisement

जानकारी के अनुसार गांव खरींडवा निवासी संजीव कुमार व प्रेम सिंह ने कुछ दिन पहले उपायुक्त कुरुक्षेत्र को यह शिकायत दी थी कि उनके गांव के मौजूदा सरपंच पवन कुमार ने चुनाव के दौरान अपने नामांकन के साथ 10वीं का नकली प्रमाणपत्र संलग्न किया था, जिसकी जांच होना जरूरी है।
सरपंच का कहना है 

खरींडवा के सरपंच पवन कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता संजीव कुमार को चुनाव में हराया था और प्रेम कुमार से हाल ही में पंचायती जमीन का कब्जा छुड़वाया गया है। पवन कुमार ने बताया कि प्रेम कुमार ने अभी भी कुछ जमीन पर कब्जा किया हुआ है और उसे डर था कि कहीं यह कब्जा भी उससे न चला जाए। उन्होंने कहा कि मेरा 10वीं का प्रमाण पत्र असली है और अब वह अदालत में जाएंगे।

Advertisement

Advertisement