For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दवाओं की नियमित आपूर्ति के अभाव में मरीज परेशान

04:08 AM Jul 15, 2025 IST
दवाओं की नियमित आपूर्ति के अभाव में मरीज परेशान
चंडीगढ़ में सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलते हरियाणा हीमोफीलिया वेलफेयर फेडरेशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 14 जुलाई (हप्र)
हरियाणा हीमोफीलिया वेलफेयर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु गोयल जगाधरी ने बताया कि दवाई की किल्लत को लेकर उनका प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने गया। प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रदेश भर से पदाधिकारी थे। उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया के रोगियों के लिए दवाओं की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने दवाई की उपलब्धता, मुफ्त इलाज और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में 1000 से अधिक मरीज लंबे समय से दवा की किल्लत से जूझ रहे हैं। अधिकतर समय फैक्टर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होते, जिससे विकलांगता और मृत्यु तक की नौबत आती है। 3 मरीज की जान भी जा चुकी है। विष्णु गोयल ने बताया कि रोहतक पीजीआई में हरियाणा के मरीजों को बहाने बनाकर दवा से वंचित किया जाता है, जबकि बाहरी राज्यों के मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया आयुष्मान योजना में शामिल नहीं है, न ही कोई बीमा उपल्ब्ध है। बार-बार घोषणा के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई लाभ नहीं मिला है। विष्णु गोयल ने बताया कि सरकार ने एक माह पहले लगभग 19 करोड़ की दवा खरीद स्वीकृत की, परंतु अब तक अस्पतालों में एक भी इंजेक्शन नहीं पहुंचा है। विष्णु गोयल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह तक दवाई की आपूर्ति होने का आश्वासन मिला है। विष्णु गोयल ने बताया कि हीमोफीलिया मरीजों के कल्याण को लेकर और भी कुछ मांगे सीएम के समक्ष रखी गई। इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारी अजय जेटली, कैथल से राकेश यादव, घरौंडा से हंसराज, भूना से जगींदर सेठी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement