For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दवाइयों की कमी हुई तो सीएमओ की होगी जवाबदेही

04:11 AM Jul 01, 2025 IST
दवाइयों की कमी हुई तो सीएमओ की होगी जवाबदेही
आरती राव स्वास्थ्य मंत्री
Advertisement

चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में अगर दवाइयों की कमी रहती है तो इसके लिए संबंधित सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) जवाबदेह होंगे। दवाइयों की कमी में लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अधिकारियों को ऐसे आदेश दिए हैं। वे सोमवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रही थीं।

Advertisement

बैठक में हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमएससीएल) के कार्यों की समीक्षा की गई। इस उच्च स्तरीय बैठक में डॉक्टरों की उपस्थिति, पोस्टिंग, सेवानिवृत्ति आदि से जुड़ी शिकायतों पर भी चर्चा हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक रिपुदमन सिंह ढिल्लों, हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभागों की कार्यप्रणाली और चल रहे स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से स्वास्थ्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया। इस बात पर जोर दिया कि अस्पतालों की निर्माणाधीन इमारतों के विकास की निगरानी और समन्वय के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement