For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दलित समाज ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंक जताया रोष

05:02 AM Dec 26, 2024 IST
दलित समाज ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंक जताया रोष
Advertisement

डबवाली, 25 दिसंबर (निस)
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में ‘अंबेडकर’ शब्द को फैशन बताने से खफा दलित समाज ने डबवाली में उनका पुतला फूंका। समाज के संगठनों ने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया।
अंबेडकर सभा के प्रधान रविंदर बबलू ने कहा कि जब इलेक्शन आते हैं तो ये दलित समाज को बड़े-बड़े फंड जारी करते हैं, अंबेडकर साहेब की बड़ी-बड़ी मूर्तियां बनाते हैं, उन्हें माल्यार्पण करते हैं। जब बराबरी के अधिकार देने की बात आती है तो संसद के अंदर खड़े होकर चिल्लाते हैं।
एडवोकेट दयाराम जोइया ने कहा कि संसद के अंदर अमित शाह ने बार-बार अंबेडकर-अंबेडकर-अंबेडकर कहते हुए कहा कि यह बोलना आजकल फैशन हो गया है। उन्होंने कहा कि यह फैशन नहीं, यह हमारा पैशन है, जुनून है। राजकुमार पारछा ने कहा कि हमें जातियों में न बंटकर इससे ऊपर उठकर काम करना चाहिए।

Advertisement

इस अवसर पर भारत भूषण भारती, अमरनाथ बागड़ी पार्षद, वेद प्रकाश, ओमप्रकाश धारीवाल, राजेश कुमार डीगवाल, चिरंजी लाल धौलपुरिया, मदनलाल, मोहनलाल कुराड़िया, राजकुमार कनवाड़िया, गोपाल बिट्टू, पूर्व पार्षद दानाराम, नानक चंद, नरेश कुमार, सौरभ, प्रेम, जीतराम, जितेंद्र चावरिया आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement