For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दलित समाज के धरने काे कांग्रेस के सांसद व विधायकों ने दिया समर्थन

06:00 AM Jul 14, 2025 IST
दलित समाज के धरने काे कांग्रेस के सांसद व विधायकों ने दिया समर्थन
हिसार में धरने को संबोधित करते आदमपुर से विधायक चंद्र प्रकाश। -हप्र
Advertisement

हिसार, 13 जुलाई (हप्र)

Advertisement

12 क्वार्टर रोड पर 16 वर्षीय गणेश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में पुलिस पर एफआईआर की मांग काे लेकर हिसार के सिविल अस्पताल में धरने पर बैठे दलित समाज के लोगों को कांग्रेस ने समर्थन दिया। हिसार से सांसद जय प्रकाश उर्फ जेपी, आदमपुर से विधायक चंद्रप्रकाश व उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर गणेश के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

जय प्रकाश उर्फ जेपी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा की बर्बरता, लाठीचार्ज, जातिसूचक गालियां और महिलाओं से बदसलूकी बेहद निंदनीय है। उन्होंने इस घटना को केवल एक हादसा नहीं, बल्कि दलित विरोधी मानसिकता का घिनौना प्रतिबिंब करार दिया। विधायक चंद्रप्रकाश ने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि यह घटना हमारे समाज में दलितों के प्रति बढ़ती संवेदनहीनता को दर्शाती है। हम चुप नहीं बैठेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि एक विशेष बोर्ड गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाए। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रोजगार और 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement