मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दलित संगठनों ने लघु सचिवालय में की नारेबाजी

04:58 AM Jul 03, 2025 IST
कैथल में लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते दलित संगठन।-हप्र

कैथल, 2 जुलाई (हप्र)
सीवन में एक दलित महिला के साथ पुलिस द्वारा कथित बर्बरता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर दलित संगठनों और सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को लघु सचिवालय में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तीन दिन पूर्व सीवन में एक दलित महिला के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ बर्बरता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष जांच दल का गठन किया है।

Advertisement

डीएसपी हैडक्वार्टर बीरभान ने बताया कि एसआईटी इस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने महिला के साथ हुई बर्बरता की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि पीड़िता को न्याय दिलाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है। नारेबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों का एक डेलिगेशन एसपी आस्था मोदी से मिला। मुलाकात के बाद डेलिगेशन ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की। डेलिगेशन के सदस्यों ने कहा कि हम पुलिस की कार्रवाई से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। उच्च अधिकारी अपने कर्मचारियों को बचाने में लगे हैं। जब पीड़ित महिला मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को पहचानती है, तो फिर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया है।

डेलिगेशन ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर अगले तीन-चार दिनों में पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की भी बात कही।

Advertisement

Advertisement