दलित विरोधी विचारधारा के नेता प्रजातंत्र के लिए खतरा : उदयभान
पलवल, 24 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए कहा कि दलित विरोध सोच के लोगों के हाथों में सत्ता की चाबी के चलते हमारी संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। दलित विरोधी विचारधारा के नेता देश के प्रजातंत्र को भी खतरे में डाल रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी इस बात का प्रमाण है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मंगलवार को पलवल में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने नेशनल हाईवे स्थित गुर्जर भवन से जिला सचिवालय तक किए गए विरोध प्रदर्शन व जुलूस का नेतृत्व करते हुए पैदल मार्च किया। उन्होंने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप गृहमंत्री अमित शाह से देश से माफी मांगने की अपील भी की। इस अवसर पर उनके साथ हथीन से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराईल चौधरी, पूर्व मंत्री करण दलाल के पुत्र उदयकरण दलाल, प्रेम दलाल, लखन सिंगला, महावीर तंवर सहित अनेकों कांग्रेस नेता मौजूद थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने दलित, पीड़ित, शोषित, पिछड़े, किसान, मजदूर और वंचित समाज के लोगों को लोकतांत्रिक हक प्रदान किया। देश के लोगों को वोट का अधिकार दिया। इस देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए संविधान में व्यवस्था की गई थी। उन्होंने देश के लोगों को समानता का अधिकार दिया लेकिन आज संविधान में दिए गए अधिकारों को छीना जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के बारे में एक विशेष लहजे में 6 बार अंबेडकर कहा गया, जिससे साफ जाहिर होता है कि गृहमंत्री अमित शाह की मानसिकता कैसी है। उदयभान ने कहा कि बाबा साहेब ने जो अधिकार संविधान में दिए हैं वे लोगों को मिले। लोगों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, युवाओं को रोजगार मिले, मूलभूत समस्याओं का निदान हो।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने खुली चेतावनी दी कि जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अपने बयान को लेकर देश से माफी नहीं मांगते हैं तब तक कांग्रेस सड़कोंं पर प्रदर्शन करेगी।