For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दलित बेटी को न्याय दिलाएगी सरकार : कृष्णलाल पंवार

04:31 AM Jan 02, 2025 IST
दलित बेटी को न्याय दिलाएगी सरकार   कृष्णलाल पंवार
रोहतक में पत्रकारों से बात करते विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार। -निस
Advertisement

रोहतक, 1 जनवरी (निस)
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने लोहारू के शारदा कॉलेज सिंघानी की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कहा कि सरकार द्वारा दलित की बेटी को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा तथा दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हाईकमान से शारदा कॉलेज के चेयरमैन एवं लोहारू के विधायक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। कृष्णलाल पंवार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कथित रूप से लोहारू स्थित शारदा कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने आर्थिक तंगी की वजह से फीस जमा न करवाने पर परीक्षा में न बैठने के कारण 24 दिसंबर की रात को आत्महत्या कर ली थी। इस कॉलेज का संचालन लोहारू के विधायक के रिश्तेदार हनुमान सिंह व राहुल द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल तथा कॉलेज की प्राचार्या ने छात्रा पर गलत कार्य के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि छात्रा के पिता ने विधायक से फोन पर बात कर फीस माफ करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएगी तथा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं जाएगा।
पंवार ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व में सरकार द्वारा छात्राओं को गांव से कॉलेज व गांव से विश्वविद्यालय तक परिवहन विभाग की बसों में सुरक्षित सफर की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, दिनेश शास्त्री, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राज कमल सहगल, नागेंद्र शर्मा, सुरेश किराड़, पहरावर के पूर्व सरपंच प्रवीन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement