मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दलित छात्रा आत्महत्या मामले में होगी कड़ी कार्रवाई : नायब सैनी

05:06 AM Jan 02, 2025 IST
सीएम नायब सैनी।

चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)
भिवानी जिले में दलित छात्रा द्वारा कालेज प्रबंधन से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी फ्रंट फुट पर आ गए हैं। इस मामले में अभी तक हरियाणा के मंत्री, भाजपा व कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी चल रही थी। जिस कालेज में छात्रा ने आत्महत्या की है, उसमें कांग्रेस के एक विधायक हिस्सेदार बताए जाते हैं।
जिन युवाओं पर छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है, उनमें से एक कांग्रेस विधायक का करीबी भी बताया जा रहा है। ऐसे में इस घटना को लेकर कांग्रेस व भाजपा नेता आमने-सामने हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके बकायदा एक-दूसरे को घेरा जा रहा है। हरियाणा के समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में कहा कि जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीएम ने कहा कि उन्होंने खुद इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट ली है। पुलिस अधिकारियों को जांच तेज करने तथा आरोपियों को बिना किसी देरी के गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ट्वीट करके राजनीति कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर किसी तरह की पोस्ट डालने से पहले विपक्ष को यह जानकारी जुटानी चाहिए कि कालेज किसका है। असल विवाद क्या था? जिस कारण एक छात्रा प्रताड़ित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुई? मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को इस मामले में पूरी तरह से न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

Advertisement

Advertisement