मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दलाई लामा के जन्मदिन समारोह के बीच एनआईए की कार्रवाई, युवक गिरफ्तार

04:25 AM Jul 05, 2025 IST
रविंद्र वासन/निसधर्मशाला, 4 जुलाई

Advertisement

दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह के बीच शुक्रवार को एनआईए ने मैक्लोडगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सुरक्षा कारणों से संवेदनशील माने जा रहे इस सप्ताह भर चलने वाले समारोह में वीवीआईपी की मौजूदगी के बीच हुई।

गिरफ्तार युवक की पहचान 32 वर्षीय सनी के रूप में हुई है, जो दलाई लामा के मंदिर के पास एक संचार केंद्र चलाता है। उसकी पत्नी रूसी नागरिक है, जो कई वर्षों से मैक्लोडगंज में उसके साथ रह रही है।

Advertisement

एनआईए ने सनी को मानव तस्करी और खालिस्तानी नेटवर्क से संदिग्ध संबंधों के आरोप में पकड़ा है। टीम ने उसके आवास और केंद्र से दस्तावेज, कंप्यूटर, हार्ड ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। विदेशी मुद्रा लेन-देन और बैंक गतिविधियां भी जांच के दायरे में हैं।

एएसपी अदिति सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। एनआईए ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं और ट्रैवल प्रोफेशनल्स रेगुलेशन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर सनी को ट्रांजिट रिमांड पर चंडीगढ़ भेज दिया है।

 

Advertisement