हिसार, 28 जनवरी (हप्र) हरियाणा सरकार प्रदेश के निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव तत्पर है। यह बात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ ने ढाणी बड़वाली स्थित शिवालिक स्कूल के प्रांगण में निजी स्कूलों से जुड़ी सभी एसोसिएशनों व संगठनों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी स्कूल संचालक रहे हैं, इसलिए वे निजी स्कूलों की समस्याएं जानते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्कूलों को लेकर सकारात्मक सोच रखती है। इसलिए सभी संगठन व एसोसिएशन मिलकर एक प्रतिनिधिमंडल तैयार कर लें। सरकार से उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव तत्पर रहेगी।कार्यक्रम में ब्लूमिंग डेल्स स्कूल के एमडी एचके शर्मा ने शिवालिक स्कूल के निदेशक दलबीर पंघाल को सभी निजी स्कूल संगठनों एवं एसोसिएशनों की ओर सर्वसम्मति से को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया।दलबीर पंघाल ने साधुराम जाखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि वह हमेशा से ही विनम्र रहे हैं। आशा है कि भविष्य में भी निजी स्कूलों की समस्याओं का समाधान करवाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल संघ, सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा, हरियाणा प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन एवं वेलफेयर ट्रस्ट तथा अमान्यता प्राइवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों ने साधुराम जाखड़ को पगड़ी पहनाकर व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।