दयाल सिंह स्कूल में क्लासरूम मैनेजमेंट पर कार्यक्रम
06:00 AM May 23, 2025 IST
करनाल (हप्र) : दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-7 में क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर इन हाउस एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निखिल शर्मा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षकों का इस महत्वपूर्ण विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। रिसोर्स पर्सन निखिल शर्मा ने कक्षा संचालन की नवीनतम रणनीतियों, शिक्षक और छात्र के बीच प्रभावी संवाद, अनुशासन बनाए रखने के आधुनिक तरीके, और व्यावहारिक उपायों को साझा किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न समूह गतिविधियों, केस स्टडी और अनुभव साझा करने के सत्रों के माध्यम से न केवल नई बातें सीखीं बल्कि अपने अनुभव भी साझा किए। प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने कहा कि एक शिक्षक का कक्षा प्रबंधन ही उसकी शिक्षण कला का प्रतिबिंब होता है।
Advertisement
Advertisement