For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दबलैन में एक करोड़ से तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मिलेगा शुद्ध पेयजल

05:17 AM Jul 10, 2025 IST
दबलैन में एक करोड़ से तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट  मिलेगा शुद्ध पेयजल
नरवाना के गांव दबलैन के जलघर में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नरवाना के कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह।-निस
Advertisement

नरवाना, 9 जुलाई (निस)
नरवाना उपमंडल के गांव दबलैन में हर घर तक साफ, स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा करीब एक करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य आगामी सितंबर मास तक पूर्ण कर लिया जाएगा। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नरवाना के कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने जलघर दबलैन में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान कही। इस मौके पर उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड़ व कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह, कनिष्ठ अभियंता मंजीत काला, बीआरसी सुरेन्द्र कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुचे कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने आज यहां बताया कि बहुत जल्द ही दबलैन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है। इसके लिए उपभोक्ताओं की आवश्यकतानुसार गांव की जरूरत के मुताबिक सभी गांव में पाइपलाइन, बूस्टर, ट्यूबवैल, जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। नरवाना, गांव उझाना व उचाना के हर घर तक जल पहुचाने के लिए विभाग द्वारा कई प्रोजेक्ट शुरू किये गये हैं। उन्होंने उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड व कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह को ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्लांट के कार्य को शीघ्र पूरा करे। इस मौके पर उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड़ ने जलघर में कार्यरत कर्मचारियों को ड्यूटी से संबंधित निर्देश दिए।
जल संरक्षण के लिए विभाग की संयुक्त टीम चला रही अभियान
जिला सलाहकार रणधीर मताना ने आज यहां बताया कि नरवाना, उझाना व उचाना के सभी गांव में जल संरक्षण अभियान शुरू किया गया है इस अभियान के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की संयुक्त टीम गांव में प्रत्येक घर का सर्वे करके पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए जिन घरों में एक से अधिक कनेक्शन लिये गये है, आधा इंच से बड़े कनेक्शन लगाये गये हैं या खेती व सब्जी के लिए अवैध कनेक्शन लिये गये हैं, उन्हे नोटिस देकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement