मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दंपति यात्री से अवैध वसूली करने का आरोपी टीटीई निलंबित

05:00 AM May 13, 2025 IST
रेवाड़ी, 12 मई (हप्र)रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक दंपति यात्री से अवैध वसूली व विरोध करने पर पैसे वापस करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही इस मामले की भनक आला अधिकारियों का लगी तो विभाग ने टीटीई को पद से निलंबित कर दिया। इस मामले को लेकर स्टेशन पर भारी भीड़ जुट गई और हंगामा खड़ा हो गया।

Advertisement

रेवाड़ी के प्लेटफार्म नंबर 7 पर सोमवार सुबह टिकट लेकर हरियाणा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपति से टीटीई ने उनके पास टिकट होने के बावजूद अवैध वसूली का दबाव बनाया। दंपति के साथ उनका बच्चा भी था। परेशानी से बचने के लिए उन्होंने मांगी गई रकम टीटीई को दे दी। लेकिन जैसे ही इसका पता सहयात्रियों को लगा तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों से सवाल किया कि दम्पति के पास टिकट है तो उससे किस बात के रुपये वसूले गए हैं। पहले तो टीटीई टाल-मटोल करता रहा। लेकिन जब यात्रियों का गुस्सा बढ़ने लगा तो टीटीई हाथ जोड़ने लगा और जेब से निकालकर वसूली गई रकम व उनका टिकट लौटा दिया। इस सारे मामले की एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई की और उसे पद से निलंबित कर दिया। रेवाड़ी जंक्शन के सीटीआई परमानंद ने कहा कि आरोपी टीटीई की ड्यूटी इसी ट्रेन में थी। वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने निलंबित करने की कार्रवाई की।

 

Advertisement

 

Advertisement