For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

थोक कपड़ा मार्केट में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का हथौड़ा

05:03 AM Jan 11, 2025 IST
थोक कपड़ा मार्केट में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का हथौड़ा
अंबाला शहर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाता नगर निगम का दस्ता।-हप्र
Advertisement

अंबाला शहर, 10 जनवरी (हप्र)
कड़ाके की ठंड में नगर निगम की टीम जेसीबी और पुलिस फोर्स के साथ थोक कपड़ा मार्केट पहुंची और पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन पुलिस फोर्स के समक्ष उनकी एक नहीं चली। जानकारी के अनुसार, कष्ट निवारण समिति की बैठक में आयी एक शिकायत पर कार्रवाई करने निगम की टीम थोक कपड़ा मार्केट पहुंची थी। नगर निगम का पीला पंजा अतिक्रमण और साथ लगते गिने चुने और थड़ों पर ही चला बाकी पूरी मार्केट में हुए अतिक्रमण को यूं ही छोड़ दिया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। टीम ने दुकानदारों को जरूरी सामान हटाने का समय दिया और जेसीबी की मदद से थड़े ताेड़े। साड़ी विक्रेता के शेड और कुछ अन्य के थड़ों को तोड़ा गया। दुकानदारों ने बताया उन्हें 2 दिन पहले नोटिस दिया था और आज निगम ने उनकी दुकानों पर कार्रवाई कर दी। उन्हें समान हटाने का समय दिया जाना चाहिए था।नगर निगम की टीम प्रभारी एक्सईएन एलसी चौहान के अनुसार कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान कपड़ा मार्किट में अतिक्रमण की शिकायत पहुंची थी।
फतेहाबाद में भी हुई कार्रवाई
फतेहाबाद (हप्र) :  नगर परिषद ने शुक्रवार शाम को बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और सड़कों पर रखे सामान को हटवाया। हंस मार्केट में नगर परिषद की टीमों ने सब्जी व फलों की रेहड़ियों को हटवाया। कई जगह लगाई गर्म कपड़ों की स्टॉलों को भी हटवाया गया। नगर परिषद की इस कार्रवाई के दौरान रेहड़ी व स्टॉल संचालकों में खलबली मच गई। टीम ने अग्रवाल धर्मशाला के पास दुकानों के आगे से भी अतिक्रमण हटवाया। गौरतलब हैं कि शहर की हंस मार्केट का सबसे खुला बाजार है, लेकिन रेहड़ी, पटरी वालों के कारण बाजार से पैदल निकलना ही दूभर हो जाता है। इससे पहले सुबह ही नगर परिषद प्रधान राजिंदर सिंह खिंची ने थाना रोड और हंस मार्केट में जाम को लेकर व्यवस्था बनाने के लिए एसपी आस्था मोदी को पत्र लिखा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement