मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘थैलेसीमिया’ रोग पर एक्सटेंशन लेक्चर

04:35 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी एवं अतिथि। -हप्र
यमुनानगर,15 अप्रैल (हप्र)गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा, यमुनानगर के योग, हेल्थ एंड फिटनेस क्लब द्वारा ‘थैलेसीमिया’ रोग पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज निदेशक डॉ.वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल प्रो.नरेंद्रपाल कौर के दिशा निर्देशन में करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विकास दुआ, प्रसिद्ध बाल चिकित्सा हेमेटो-ऑन्कोलॉजिस्ट और बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ और मदन चावला, ग्लोबली इंटीग्रेटिड फाउंडेशन फार थैलेसीमिया के संस्थापक रहे। अपने वक्तव्य में डॉ. विकास दुआ ने थैलेसीमिया के कारणों, लक्षणों और उपचार के तरीकों पर अपनी विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि साझा की। मदन चावला ने इस विकार के प्रभावी प्रबंधन में सार्वजनिक जागरूकता और समय पर चिकित्सा की भूमिका पर जोर दिया।
Advertisement

डॉ. वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल प्रो. नरिंदर पाल कौर ने विशिष्ट अतिथियों और इनरव्हील क्लब के सदस्यों का उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ. अम्बिका कश्यप और डॉ. मीनाक्षी गुप्ता रही।

Advertisement
Advertisement