मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थिनर की बोतल फटने से सास, बहू और बच्चा झुलसे

04:45 AM Jan 07, 2025 IST

पानीपत, 6 जनवरी (हप्र)
गांव रसलापुर में मिट्टी के चूल्हे में आग जलाकर खाना बनाते समय पास रखी थिनर की बोतल फटने से खाना बना रही सास-बहू और बहू की गोद में सवा महीने का बच्चा झुलस गया। परिजनों ने किसी तरह तीनों को आग से दूर किया और सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे और यहां पर तीनों का इलाज चल रहा है। सोमवार को सिविल अस्पताल में गांव रसलापुर के शकील ने बताया कि रविवार शाम को 7.30 बजे उसकी पत्नी शबनम व बहू खुशबू चूल्हे पर खाना बना रही थी। खुशबू की गोद में उसका सवा महीने का बेटा माहिर था। परिवार के लोग अक्सर मिट्टी के चूल्हे में आग जलाने के लिए थिनर का इस्तेमाल करते हैं। उसकी पत्नी शबनम ने रविवार को भी थिनर से ही आग जलाई थी और एक लीटर थिनर की बोतल चूल्हे के पास रखी हुई थी। जब सास और बहू खाना बना रहीं थी तो आग की गर्मी से पास रखी थिनर की बोतल फट गई। जिससे थिनर वहां पर बैठे उन तीनों पर जाकर गिरा और उसने आग पकड़ ली। शकील ने बताया कि खाना बनाने में उसकी बेटी भी मदद कर थी लेकिन वह उस समय कमरे से कुछ सामान लेनी गई थी और बाल-बाल बच गई। सास, बहू व बच्चे का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

Advertisement