मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थार की छत पर नाबालिग को बैठाकर किया स्टंट

05:00 AM Dec 10, 2024 IST
समालखा में वायरल वीडियो में थार गाड़ी की छत पर नाबालिग को बैठाकर स्टंट करते युवक। -निस

समालखा, 9 दिसंबर (निस)
सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में थार गाड़ी के चालक को स्टंट करना महंगा पड़ गया। चालक ने अपनी थार गाड़ी की छत पर एक नाबालिग को बैठाकर सिद्धू मूसेवाला के गाने बजाकर रील बनाई ओर फिर उसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। यह वायरल वीडियो समालखा पुलिस तक पहुंच गई। थाने के एएसआई ने रील बनने वाले थार गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिस व्यक्ति के नाम पर गाड़ी है, वह कांग्रेस के पूर्व विधायक का समर्थक है और गाड़ी पर बैठा बच्चा नेता का भतीजा है। लड़के के पिता फायरमैन हैं। हालांकि, लड़के के पिता जितेन्द्र बैनीवाल ने वायरल वीडियो के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। समालखा थाने में मामला दर्ज कराने वाले एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसको देखने पर पता लगा कि थार गाड़ी का ड्राइवर खतरनाक स्टंट करते हुए गाड़ी को लापरवाही से चला रहा है। थार की छत पर उसने एक बच्चे को बिठाया हुआ है। वायरल वीडियो के बारे में साइबर टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उपरोक्त गाड़ी का मालिक समालखा के भापरा गांव निवासी नरेंद्र बेनीवाल हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement