For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

थाने में पति से मारपीट, बॉक्सर स्वीटी बूरा, पिता व मामा के खिलाफ केस दर्ज

04:59 AM Mar 18, 2025 IST
थाने में पति से मारपीट  बॉक्सर स्वीटी बूरा  पिता व मामा के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

हिसार, 17 मार्च (हप्र)
नेशनल कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के बीच शुरू हुई तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। दहेज प्रताडऩा के केस में हिसार के महिला थाना में जब दोनों को आमने-सामने बिठाकर काउंसलिंग की गई तो दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। अब दीपक हुड्डा ने अपनी पत्नी स्वीटी बूरा व उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि दीपक हुड्डा की शिकायत पर स्वीटी बूरा, उसके पिता महेंद्र सिंह व सरसौद गांव निवासी मामा सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में दीपक हुड्डा ने बताया कि उसके खिलाफ हिसार महिला थाना में दर्ज एफआईआर के संदर्भ में 15 मार्च, को उसको महिला थाना में बुलाया गया। उसकी पत्नी व उसके परिजन भी वहां थे और उसकी पत्नी ने उसके साथ थाने में मारपीट की बाद में उसके पिता व मामा ने भी मारपीट की। पुलिस ने जब महिला थाना प्रभारी से पूछताछ की तो उन्होंने घटना की पुष्टि की जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement