थानेसर मंडी में आज तक नहीं हुआ लिफ्टिंग का ठेका : अशोक अरोड़ा
कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल (हप्र)
थानेसर के विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने थानेसर की अनाज मंडी का दौरा करके गेहूं खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ माया राम चंद्रभानपुरा, ओमप्रकाश पलवल, सुनील राणा, सौरभ गर्ग, संजय कौशल, सुशील गुप्ता, राहुल सहित अनेक आढ़ती व किसान भी मौजूद रहे।
अरोड़ा ने गेहूं खरीद के लिए सरकार द्वारा किए गए दावों की पोल खोलते हुए कहा कि गेहूं खरीद शुरू हुए 11 दिन हो गए है, लेकिन आज तक अनाज मंडी में लिफ्टिंग का ठेका नहीं हुआ है और न ही बारदाना पहुंचा है, जिस कारण गेहूं का उठान न होने से आढ़ती और किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अरोड़ा ने इस मामले को लेकर मंडी से ही हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर से फोन पर बातचीत की, जिस पर नागर ने अरोड़ा को जानकारी दी कि आज ही थानेसर की अनाज मंडी का लिफ्टिंग के लिए टेंडर खोल दिया गया है।
केडीबी रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए अशोक अरोड़ा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज सीएम सिटी कुरुक्षेत्र जिले में आईलेट्स सेंटरों पर बदमाशों द्वारा गोलियां बरसाई जाती है और फिरौती लेने के लिए दहशत फैलाई जा रही है।
मेरी बजाय अपनी पार्टी की चिंता करें अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला द्वारा अशोक अरोड़ा का कांग्रेस में दम घुटने संबंधित दिए गए ब्यान पर पलटवार करते हुए अरोड़ा ने कहा कि अभय चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और जिम्मेदार पद पर है। उन्हें मेरी चिंता करने की बजाय अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।