रादौर, 4 अप्रैल (निस)भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल रादौर थाना प्रभारी नरेंद्र राणा से मिला। थाना प्रभारी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। सुभाष गुर्जर ने अपनी रादौर इकाई की कार्यकारिणी के साथ थाना प्रबंधक नरेंद्र राणा को बताया कि खेतों में लगे उपकरण लगातार चोरी हो रहे हैं।किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवैल व नलकूपों पर मोटरें, तारें, बिजली के मीटर और दूसरे छोटे उपकरण होते हैं, चोर अपना निशाना बना रहे हैं। यह घटनाएं लगातार इलाके में बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है ऐसे में नशेड़ी अपनी लत को पूरा करने के लिए किसानों के उपकरणों की लगातार चोरी कर रहे हैं। उन्होंने थाना प्रबंधक से इस प्रकार की घटनाओं को अंकुश लगाने की मांग की।थाना प्रबंधक नरेंद्र राणा ने किसानों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही एक विशेष दस्ता बनाकर अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर रविंद्रपाल महासचिव, अशोक डांगी प्रधान रादौर, महेंद्र कांबोज चमरोड़ी, कुलविंदर सिद्धू प्रचार मंत्री मौजूद रहे।