For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तैराकों की टीम के साथ कैथल के एडीसी ने पार किया इंग्लिश चैनल

04:13 AM Jun 28, 2025 IST
तैराकों की टीम के साथ कैथल के एडीसी ने पार किया इंग्लिश चैनल
कैथल के एडीसी दीपक बाबूलाल करवा मेडल के साथ। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 जून (हप्र)
व्यक्ति के अंदर कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। इस बात को साबित कर दिखाया है कैथल में एडीसी के पद पर तैनात दीपक बाबू लाल करवा व उनकी टीम ने। इस अभियान के तहत टीम ने इंग्लैंड से फ्रांस तक समुद्र के 12 डिग्री ठंडे पानी में करीब 47 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को रिले तैराकी करके सफलतापूर्वक पार किया। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि प्राइड ऑफ इंडिया नाम से दो टीम बनाई गई। जिसमें देश भर से कुल 12 तैराक शामिल हुए। वे पांच जून को केंटरबरी यूके पहुंच गए थे। उन्होंने दो टीमों मे अलग अलग तारीख में अभियान शुरू किया। उनकी छह सदस्यों की टीम 16 जून को समुद्र में उतरी और करीब साढ़े 13 घंटे में चैनल को पार कर दिया। वहीँ दूसरी टीम ने 18 जून को अभियान शुरू किया और 11 घंटे 19 मिनट मे चैनल पार किया। टीम में उतर प्रदेश से आईएएस अभिनव गोपाल, हरियाणा के चरखी दादरी से ईशांत सिंह व महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत गांव से राजबीर सिंह, कर्नाटक से अमन शानबाग व मुरीगेप्पा रावसब चन्नानवर, महाराष्ट्र से मानव मोरे, आयुषी कैलाश अखाड़े, आयुष प्रवीण तावड़े तथा श्रुति विनायक कानाडे, आंध्र प्रदेश से गणेश चालागा तथा पश्चिम बंगाल से राबिन बोडले शामिल रहे। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि इंग्लिश चैनल को पार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। इस रिले तैराकी की एक टीम में छह-छह तैराक शामिल रहे। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका और भारत को जोड़ने वाली पाक जलडमरूमध्य में रामसेतु के साथ साथ 28 किलोमीटर रिले तैराकी सफलतापूर्वक पूरी की थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement