For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तैराकी के चमकते सितारों को भाजयुमो नेता ने किया सम्मानित

04:51 AM Jul 03, 2025 IST
तैराकी के चमकते सितारों को भाजयुमो नेता ने किया सम्मानित
दादरी में विजेता तैराकों को सम्मानित करते भाजपा नेता माहित चौधरी। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 2 जुलाई (हप्र)चरखी दादरी में बुधवार को तैराकी चैम्पियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करते हुए माहौल गर्व और उत्साह से भर गया। जिला स्तरीय इस 8वीं चैम्पियनशिप के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भाजपा नेता और सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र माहित चौधरी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Advertisement

माहित चौधरी ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं में अपार क्षमता है और राज्य सरकार की खेल नीतियों ने इस प्रतिभा को नई उड़ान दी है। उन्होंने कहा कि दादरी जैसे जिलों से निकल रहे खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तिरंगा लहरा रहे हैं।

प्रतियोगिता में ग्रुप-1 से इंशात और हिमानी, ग्रुप-2 से शौर्य कालीमरण और स्नोवर, ग्रुप-3 में तन्मय कलकल और प्रिनीता, ग्रुप-4 से तेजस और जागृति, ग्रुप-5 से यशवर्धन और जीना तथा ग्रुप-6 में वीराज विजेता रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, अनिल खत्री, इंदर फौगाट और सुरेश जून सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement