तेल के टैंकर से शराब की पेटियां बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
04:18 AM Jan 25, 2025 IST
Advertisement
फतेहाबाद, 24 जनवरी (हप्र)
गांव बड़ोपल के पास पुलिस ने तेल के टैंकर से शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की है। शराब की पेटियों को तस्करी के जरिए पंजाब से गुजरात भेजा जा रहा था। पुलिस ने टैंकर चालक मनोज निवासी बाड़ेमर राजस्थान को काबू किया है। पुलिस ने शराब की पेटियों को टैंकर में से निकलवा कर गिनती करने की कार्रवाई शुरू की है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। बरामद हुई बोतलें अंग्रेजी शराब की है। जबकि कुछ पेटियों में शराब के पव्वे भी हैं। जिसमें अलग-अलग तरह के अंग्रेजी शराब के चार ब्रांड है।
Advertisement
Advertisement