For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेलंगाना सुरंग हादसा : खोजी कुत्ता लगायेगा फंसे लोगों का पता

04:33 AM Feb 27, 2025 IST
तेलंगाना सुरंग हादसा   खोजी कुत्ता लगायेगा फंसे लोगों का पता
Advertisement
नगरकुरनूल, 26 फरवरी (एजेंसी)तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के कारण पिछले पांच दिन से उसमें फंसे आठ लोगों का पता लगाने के लिए बचाव कर्मी खोजी कुत्ते की मदद लेने की योजना बना रहे हैं। जिला अधिकारी बी संतोष ने बुधवार को बताया कि सुरंग के अंदर कीचड़ और मलबा जमने लगा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के आज मृदा स्थिरीकरण सहित अन्य मुद्दों पर अपनी राय देने की उम्मीद है, जिसके आधार पर कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में (दुर्घटनास्थल से) 40 मीटर पहले तक ही पहुंचा जा सकता था, क्योंकि वहां कीचड़ था, लेकिन अब यह अधिकतम सीमा तक जम गया है। इसलिए टीम दुर्घटनास्थल तक जा सकती है... हमारे पास एक खोजी कुत्ता है। हम उसे अंदर ले जाएंगे। खोजी कुत्ते की मदद से हम (फंसे हुए लोगों का) पता लगाने की कोशिश करेंगे।’ संतोष के अनुसार, मंगलवार रात दुर्घटनास्थल पर पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। एसएलबीसी सुरंग के एक निर्माणाधीण खंड का हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद परियोजना पर काम करने वाले आठ कर्मी सुरंग में फंस गए।
Advertisement

Advertisement
Advertisement